कोविड से जुड़वां भाइयों की मौत, पिता बोले, ‘पता था कि लौटेंगे तो दोनों, नहीं तो कोई वापस नहीं आएगा’

By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:18 IST2021-05-18T17:18:59+5:302021-05-18T17:18:59+5:30

Death of twin brothers from Kovid, father said, 'knew that both will return, or no one will come back' | कोविड से जुड़वां भाइयों की मौत, पिता बोले, ‘पता था कि लौटेंगे तो दोनों, नहीं तो कोई वापस नहीं आएगा’

कोविड से जुड़वां भाइयों की मौत, पिता बोले, ‘पता था कि लौटेंगे तो दोनों, नहीं तो कोई वापस नहीं आएगा’

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से महज कुछ ही घंटों के भीतर अपने जुड़वा बेटों को खोने वाले शिक्षक ग्रेगरी रेमंड राफेल का कहना है कि ‘‘मैं जानता था, अगर लौटेंगे तो दोनों साथ, वरना कोई वापस नहीं आएगा। जन्म से लेकर जाने तक दोनों ने सब कुछ साथ-साथ किया।’’

मेरठ में छावनी क्षेत्र के निवासी राफेल के जुड़वां बेटों जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी का जन्म महज तीन मिनट के अंतर पर हुआ था और दुर्भाग्य की बात है कि महज 24 साल की उम्र में दोनों की कोरोना वायरस संक्रमण से कुछ ही घंटों के भीतर मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, जोफ्रेड की 13 मई को मौत हुई। इसके कुछ घंटों बाद 14 मई को राल्फ्रेड ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पेशे से शिक्षक ग्रेगरी राफेल और उनकी पत्नी सोजा ग्रेगरी का परिवार अपने दोनों बेटों की मौत होने से एक झटके में बिखर गया।

पीटीआई/भाषा से बातचीत में राफेल ने बताया, ‘‘राल्फ्रेड ने अस्पताल से आखिरी बार अपनी मां को कॉल किया था। उसने कहा था कि उसकी तबियत में सुधार है। उसने जोफ्रेड की तबियत के बारे में पूछा, लेकिन हमने उससे झूठ बोला। हमने उसे नहीं बताया कि जोफ्रेड अब इस दुनिया में नहीं है। हमने उसे बताया कि जोफ्रेड को दिल्ली के एक अस्पताल में भेजा जा रहा है, लेकिन शायद उसे पता था। उसने अपनी मां से साफ कहा कि आप झूठ बोल रही हैं।’’

राफेल ने कहा, ‘‘अंदेशा तो पहले से था लेकिन राल्फ्रेड के फोन कॉल के बाद ऐसा लगा कि अगर मेरे बेटे वापस आएंगे, तो दोनों साथ आएंगे, नहीं तो कोई नहीं आएगा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जो भी एक को होता था, दूसरे को भी होता था। जन्म से ही ऐसा था।’’

राफेल के अनुसार, दोनों ने 23 अप्रैल को अपना 24वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने बताया कि जन्म, शिक्षा, नौकरी और यहां तक कि आगे के भविष्य की भी योजना दोनों ने साथ साथ बनाई थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि सब कुछ साथ करने वाले मेरे बेटे दुनिया भी साथ में ही छोड़ेंगे।’’

राफेल ने बताया कि 24 अप्रैल को दोनों की तबीयत खराब होने पर शुरुआत में उन्हें घर में रखा गया, लेकिन ऑक्सीजन स्तर 90 पर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि दोनों को एक मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दूसरी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन संक्रमण उनके फेफड़ों में फैल चुका था और तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

आनन्द अस्पताल के प्रशासक डॉ. मुनेश पंडित ने बताया, “वे फिट थे, अच्छे थे, 6 फुट उनकी लंबाई थी। अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की, लेकिन.....।”

जोफ्रेड की 13 मई को और उसके कुछ ही घंटों बाद राल्फ्रेड की 14 मई को मौत हो गई।

राफेल बताते हैं, ‘‘हमने बहुत संघर्ष किया है। वे हमें एक बेहतर जिंदगी देना चाहते थे। दोनों हैदराबाद से कोरिया और फिर जर्मनी जाने की योजना बना रहे थे। पता नहीं, भगवान ने हमें यह सजा क्यों दी।'’

उन्होंने कहा कि दोनों जुड़वां बेटे एक दिन अचानक इस तरह साथ छोड़ देंगे, यह कल्पना भी नहीं की थी। राफेल कहते हैं, ‘‘ईश्वर ऐसा दिन कभी किसी दुश्मन को भी न दिखाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of twin brothers from Kovid, father said, 'knew that both will return, or no one will come back'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे