महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद मृतक संख्या दो हफ्ते के अपने न्यूनतम स्तर पर
By भाषा | Updated: February 23, 2021 22:19 IST2021-02-23T22:19:55+5:302021-02-23T22:19:55+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद मृतक संख्या दो हफ्ते के अपने न्यूनतम स्तर पर
मुंबई, 23 फरवरी महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले हाल ही में बढ़ने के बावजूद इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या सोमवार को दो हफ्तों के अपने न्यूनतम स्तर पर रही।
राज्य में संक्रमण से सोमवार को 18 लोगों की मौत हुई।
इस बीच, मुंबई नगर निकाय आयुक्त आई एस चहल ने कहा है कि प्रतिदिन के मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मास्क पहनने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर कदम उठा रहे हैं। ’’
राज्य में सोमवार के संक्रमण के 5,210 नये मामले सामने आए, जबकि इससे पहले के तीन दिनों तक यह संख्या 6,000 से अधिक रही थी। सोमवार को संक्रमण के मामले पांच दिनों की न्यूनतम संख्या थी। हालांकि, मंगलवार को राज्यव्यापी मृतक संख्या बढ़ कर 51 हो गई।
राज्य के विदर्भ क्षेत्र में, खसतौर पर अमरावती, अकोला और यवतमाल जिलों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, जिस कारण लोगों की गतिविधियों और कुछ वाणिज्यिक गतिविधियों पर पाबंदी लगानी पड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।