कोटा में बच्चों की मौतः सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा ने CAA से ध्यान हटाने के लिए यह मुद्दा छेड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2020 08:47 PM2020-01-02T20:47:44+5:302020-01-02T20:47:44+5:30

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है। अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है। विपक्ष के निशाने पर अशोक गहलोत आ गए हैं।

Death of children in Kota: CM Gehlot said, BJP raised this issue to divert attention from CAA | कोटा में बच्चों की मौतः सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा ने CAA से ध्यान हटाने के लिए यह मुद्दा छेड़ा

अशोक गहलोत मुशि्कल में।

Highlightsमायावती, योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है। कांग्रेस आलाकमान भी सीएम से नाखुश हैं।ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो।

कोटा में हुई बच्चों की मौत पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है,उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।

मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है। अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है। विपक्ष के निशाने पर अशोक गहलोत आ गए हैं। मायावती, योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है। कांग्रेस आलाकमान भी सीएम से नाखुश हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा स्थित चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की मौत को दुखद घटना बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो।

बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोटा मेरा लोकसभा क्षेत्र है और कोई भी ऐसी घटना मुझे कष्ट पहुंचाती है । मैं खुद वहां गया था । इस विषय पर राज्य सरकार से भी आग्रह किया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन से भी मेरी बात हुई है कि किस प्रकार से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर काम कर सकते हैं । ’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर हैं । जो राज्य के स्तर के कार्य हैं, उनका राज्य सरकार को इंतजाम करना चाहिए । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा राज्य का विषय है, ऐसे में राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि वे प्रस्ताव तैयार करके केंद्र को भेजे।

उन्होंने कहा, ‘‘ कैसे व्यापक चिकित्सा सुविधा का इंतजाम किया जा सकता है, राज्य सरकार उसकी व्यवस्था करे । आंकड़ों में जाने की बजाए यह कोशिक करे कि किस प्रकार से नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोका जा सकता है । ’’

ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि वह विशेषज्ञों का एक दल भेजे जो इस बात पर विचार करे कि ऐसी मौतों को किस प्रकार से रोका जा सकता है । वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से कोटा के सरकारी अस्पताल का दौरा करने तथा वहां की व्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से देखने का आग्रह किया है। 

Web Title: Death of children in Kota: CM Gehlot said, BJP raised this issue to divert attention from CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे