छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कबड्डी खेलते हुए व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:39 IST2021-01-21T22:39:57+5:302021-01-21T22:39:57+5:30

Death of a person playing kabaddi in Dhamtari district of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कबड्डी खेलते हुए व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कबड्डी खेलते हुए व्यक्ति की मौत

धमतरी, 21 जनवरी छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए 22 साल के युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कुरुद विकास खंड के गोजी गांव में यह घटना घटी जहां बुधवार को कबड्डी की चैंपियनशिप चल रही थी।

उन्होंने बताया कि कोकडी गांव निवास नरेंद्र साहू अपने गांव की टीम के साथ मैच खेलने गये थे। कोकाडी और पाटेवा गांवों की टीमों के बीच मैच के दौरान साहू अचानक गिर गये और विरोधी टीम ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन वह उठ नहीं पाए।

अधिकारी ने बताया कि साहू को तत्काल कुरुद के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

कुरुड के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर नवरत्न ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी सिर में चोट लगने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।’’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू की मौत पर शोक व्यक्त किया और खिलाड़ियों से मैचों के दौरान सुरक्षा बरतने को भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of a person playing kabaddi in Dhamtari district of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे