उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:36 IST2021-03-31T23:36:09+5:302021-03-31T23:36:09+5:30

Death of a motorcycle rider due to a collision with a vehicle involved in the Deputy Chief Minister's convoy | उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

बेतिया, 31 मार्च बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के काफिले में शामिल एक वाहन से एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के टकरा जाने से एक मोटरसाइकिल सवार की बुधवार को मौत हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक मोटरसाइकिल सवार का नाम सुधांशु शुक्ला है, जो कि कुमारबाग पुलिस चौकी अंतर्गत रमपुरवा गांव के निवासी थे।

इस हादसे में उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल जिस वाहन से उक्त मोटरसाइकिल टकरायी थी, उसके अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से वाहन पर सवार छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।

इस हादसे से आक्रोशित मृतक के परिजन ने सुधांशु के शव के साथ कुमारबाग चौक के पास बेतिया-नरकटियागंज मार्ग जाम कर दिया जो कि बाद में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने पर समाप्त हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of a motorcycle rider due to a collision with a vehicle involved in the Deputy Chief Minister's convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे