मुंबई विस्फोट मामले के एक दोषी की मृत्यु

By भाषा | Updated: March 9, 2021 00:09 IST2021-03-09T00:09:43+5:302021-03-09T00:09:43+5:30

Death of a convict in Mumbai blast case | मुंबई विस्फोट मामले के एक दोषी की मृत्यु

मुंबई विस्फोट मामले के एक दोषी की मृत्यु

मुंबई, आठ मार्च मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषियों में शामिल नूर मोहम्मद खान की लंबी बीमारी के बाद उपनगरीय खार स्थित उसके आवास पर मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन के नजदीकी सहयोगी खान की रविवार को मृत्यु हुई। उसे सोमवार को सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया।

विस्फोटों के मामले में विशेष टाडा अदालत ने खान को 24 नवंबर, 2006 को दस साल की कैद की सजा सुनाई थी।

पेशे से बिल्डर, खान को विस्फोटक आरडीएक्स के 58 बैग अपने गोदामों में रखने को लेकर दोषी ठहराया गया था।

गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए 12 विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of a convict in Mumbai blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे