जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:51 IST2021-01-30T19:51:16+5:302021-01-30T19:51:16+5:30

Death in prison in suspicious circumstances, family charged with murder | जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

जालौन (उप्र), 30 जनवरी जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत होने के बाद शनिवार को परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया है कि जेल में पुलिस की पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद कानपुर नगर जिला निवासी राहुल (26) की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गयी थी। जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि राहुल के पिता रामसेवक पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। बेटे की मौत की सूचना पर पूरा परिवार शनिवार को अस्पताल आया और जेल में पीट-पीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया।

सिंह ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, राहुल के पिता रामसेवक ने आरोप लगाया कि जेल में पिटाई के कारण शुक्रवार दोपहर को ही उनके बेटे की मौत हो गई थी, लेकिन उन्हें इसकी सूचना शाम को दी गयी और दिल के दौरे को मौत की वजह बताया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल के शव पर पिटाई से होने वाले जख्म के निशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death in prison in suspicious circumstances, family charged with murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे