अहमदाबाद के बाहरी इलाके में सड़क पर मृत तेंदुआ मिला

By भाषा | Updated: February 1, 2021 14:30 IST2021-02-01T14:30:38+5:302021-02-01T14:30:38+5:30

Dead leopard found on the road on the outskirts of Ahmedabad | अहमदाबाद के बाहरी इलाके में सड़क पर मृत तेंदुआ मिला

अहमदाबाद के बाहरी इलाके में सड़क पर मृत तेंदुआ मिला

अहमदाबाद, एक फरवरी अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह सड़क पर एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर मिले जख्म के निशान से यह संकेत मिलता है कि यह किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे इसकी मौत हो गई।

अहमदाबाद की उप वन संरक्षक सक्किरा बेगम ने बताया कि सनाथाल चौराहे के पास यह तेंदुआ मिला है। अहमदाबाद शहर के इतने समीप तेंदुए की मौजूदगी असामान्य है। वन विभाग ने इसके पंजों के निशानों का विश्लेषण करने और यह किस तरफ से शहर में आया, इसका पता लगाने के लिए दल तैनात किया है।

अधिकारी ने बताया कि बताया कि मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 2016 की गणना के अनुसार गुजरात में 1,395 तेंदुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead leopard found on the road on the outskirts of Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे