आगरा में कोल्ड स्टोरेज के पीछे एंगल पर लटका मिला युवक का शव
By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:52 IST2021-12-14T21:52:30+5:302021-12-14T21:52:30+5:30

आगरा में कोल्ड स्टोरेज के पीछे एंगल पर लटका मिला युवक का शव
आगरा, 14 दिसंबर आगरा के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत देवता कोल्ड स्टोरेज के पीछे एंगल पर लटकते एक युवक का शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मृत युवक की पहचान श्यामवीर (30)के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से गायब था।
सिंह ने बताया कि मंगलवार को उसका शव कोल्ड स्टोरेज के पीछे एंगल पर लटका मिला है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टमगृह भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, बरात लेकर जा रहे एक वाहन की एक दूसरे वाहन से भिडंत हो गयी, जिससे इस हादसे में आधा दर्जन लोग धायल हो गये । पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है।
उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है ।
इस बीच आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के गोली लगी है और उनके दो साथी भी गिरफ्तार किये गये हैं।
सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास से बाइक, तमंचे, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और पकड़े गये अन्य दोनों बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।