बहराइच में तालाब किनारे मिला छात्रा का शव, हत्यारोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 11, 2021 18:06 IST2021-04-11T18:06:20+5:302021-04-11T18:06:20+5:30

बहराइच में तालाब किनारे मिला छात्रा का शव, हत्यारोपी गिरफ्तार
बहराइच (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल जिले के बौंडी क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्रा का शव तालाब के किनारे से मिला है। उसके अपहरण और हत्या के आरोप में उसके पिता के ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजाता सिंह ने रविवार को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुआ गांव में शनिवार देर शाम 13 साल की एक बच्ची घर के नजदीक स्थित अपने पिता की दुकान से घर वापस लौट रही थी। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता का ट्रैक्टर चालक फूलचन्द बच्ची को घर छोड़ने के बहाने दुकान से बच्ची के साथ गया था। देर रात बच्ची के घर ना आने पर घर वालों ने तलाश की तो उन्हें देर रात बच्ची का शव गांव में ही स्थित एक तालाब के किनारे पड़ा मिला।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक फूलचन्द के खिलाफ धारा 364 (अपहरण), 302 (हत्या), 376 (दुराचार) व 5/6 बाल यौन अपराध संरक्षण नियम (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फूलचन्द को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने आरंभिक पूछताछ में बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की है। अभियुक्त की निशानदेही पर पास के एक खेत से मृत बच्ची और खुद आरोपी के कपड़े बरामद किए गये हैं। घटना को लेकर अन्य बिंदुओं पर पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।
एसपी ने कहा कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।