आगरा में आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर शव दफनाया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:55 IST2021-06-28T22:55:23+5:302021-06-28T22:55:23+5:30

Dead body buried after killing RPF commandant's driver in Agra | आगरा में आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर शव दफनाया

आगरा में आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर शव दफनाया

आगरा, 28 जून आगरा में आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर रेलवे कॉलोनी में उसका शव दफनाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना शाहगंज के नगला छोआ निवासी 28 वर्षीय नीरज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कमांडेंट का निजी चालक था और वह 25 जून से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि नीरज को आखिरी बार सदर के सोहल्ला निवासी विनोद के साथ देखा गया था। इसपर पुलिस ने विनोद को पकड़कर उससे कड़ी पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनोद ने नीरज की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ईदगाह स्थित रेलवे कॉलोनी में खाली पड़ी एक जगह से उसका शव निकाला। आरोपी ने हत्या करने के बाद नीरज का शव दफना दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है कि उसने नीरज की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body buried after killing RPF commandant's driver in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे