Madhya Pradesh: शिवपुरी में 200 से ज्यादा गायों के मिले शव,मोहन कैबिनेट में गूंजा गौशाला का मुद्दा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 19, 2024 04:14 PM2024-02-19T16:14:15+5:302024-02-19T16:16:13+5:30

मध्य प्रदेश में गाय और गौशाला हमेशा से चुनावी मुद्दा। लेकिन शिवपुरी के करेरा में जंगल में 200 से ज्यादा गायों के शव मिलने पर हड़कम्प मच गया है। मोहन कैबिनेट में भी गाय और गौशाला के मुद्दा की गूंज सुनाई दी। जानिए पूरा मामला...

Dead bodies of more than 200 cows found in Shivpuri, issue of cow shed echoed in Mohan cabinet | Madhya Pradesh: शिवपुरी में 200 से ज्यादा गायों के मिले शव,मोहन कैबिनेट में गूंजा गौशाला का मुद्दा

Madhya Pradesh: शिवपुरी में 200 से ज्यादा गायों के मिले शव,मोहन कैबिनेट में गूंजा गौशाला का मुद्दा

Highlightsएमपी में गायों के शव खुले जंगल में छोड़ें, शिवपुरी का मामलाराज्य सरकार ने पूरे मामले में प्रशासन से मांगी रिपोर्टगाय और गौशाला पर मोहन कैबिनेट में भी चर्चा

MP में गायों के खुले में शव

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जंगल में 200 से ज्यादा गायों के शव मिलने पर हड़कम्प मच गया है। हाईवे से आधा किलोमीटर अंदर जंगल में गायों के इतनी बड़ी संख्या में शव मिलने पर हड़कंप के हालात हैं। एक साथ इतनी गायों की मौत और उनके शव मिलने पर शिवपुरी से लेकर भोपाल तक बवाल मच गया है। हालांकि पशुपालन विभाग का मानना है कि शहरी क्षेत्र से लाकर गायों को यहां छोड़ गया है। लेकिन गायों की मौत इतनी बड़ी संख्या में कैसे हुई या जांच का विषय बन गया है।

 शिवपुरी के करेरा की ग्राम पंचायत जुझई  सीमा में लगे हाईवे से महज 500 मीटर की दूरी पर जंगल में इतनी बड़ी संख्या में गायों के शव मिले हैं । इतनी बड़ी संख्या में जंगल में गए के शव मिलने पर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। मरी हुई गायों के पेट से पॉलिथीन का कचरा निकल रहा है।

 करेरा से ही 50 किलोमीटर दूरी पर यूपी का झांसी लगा हुआ है अब जिला प्रशासन इस बात की पड़ताल कर रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश से गायों के शव लाकर यहां पर छोड़े गए हैं या फिर मध्य प्रदेश से ही गायों के शव लेकर जंगल में छोड़े गए हैं। इसको लेकर अब पड़ताल की जा रही है।

मोहन कैबिनेट में भी सुनाई दिया गाय- गौशाला का मुद्दा

आज हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में सरकार ने तय किया है कि गौशालाओं के लिए राशि और मानदेय  को बढ़ाया जाएगा। गाय की मौत होने पर उसके दाह संस्कार की व्यवस्था भी सरकार करेगी इसमें सरकार सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेगी। सरकार केंद्र से भी गौशालाओं के निर्माण के लिए जरूरी राशि मांगेगी।
 

Web Title: Dead bodies of more than 200 cows found in Shivpuri, issue of cow shed echoed in Mohan cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे