डीडीए ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ विशेष आवास योजना शुरू की

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:53 IST2021-12-23T19:53:13+5:302021-12-23T19:53:13+5:30

DDA launches special housing scheme with over 18,000 flats | डीडीए ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ विशेष आवास योजना शुरू की

डीडीए ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ विशेष आवास योजना शुरू की

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ बृहस्पतिवार को नयी विशेष आवास योजना की शुरुआत की, जिसके तहत छूट की पेशकश भी गई है। ये वो फ्लैट हैं जोकि पुरानी आवासीय योजनाओं में बिक नहीं सके थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस साल डीडीए द्वारा इस तरह की ये दूसरी योजना है और पहली योजना की पेशकश 2021 की शुरुआत में की गई थी।

डीडीए ने अखबार में विज्ञापन देकर इस योजना की घोषणा की, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट की बिक्री ''रियायती दामों'' पर की जा रही है। डीडीए की मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।

डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत आने वाले 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला समेत अन्य स्थानों पर हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल ऑनलाइन जारी की गई है।

योजना के तहत, एचआईजी श्रेणी के 205 फ्लैट, एमआईजी श्रेणी के 976 फ्लैट, एलआईजी श्रेणी के 11,452 फ्लैट और ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट श्रेणी के 5,702 फ्लैट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA launches special housing scheme with over 18,000 flats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे