डायनेमिक पार्किंग मानदंडों के लिए मसौदा नीति डीडीए ने अनुमोदित की

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:44 IST2021-07-13T20:44:42+5:302021-07-13T20:44:42+5:30

DDA approves draft policy for dynamic parking norms | डायनेमिक पार्किंग मानदंडों के लिए मसौदा नीति डीडीए ने अनुमोदित की

डायनेमिक पार्किंग मानदंडों के लिए मसौदा नीति डीडीए ने अनुमोदित की

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली के लिए ‘‘डायनेमिक पार्किंग मानदंड’’ के लिए मसौदा नीति को मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा अनुमोदित किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शहरी निकाय की प्राधिकरण की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘परिवहन के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकरण ने दिल्ली में डायनेमिक पार्किंग मानदंडों के लिए मसौदा नीति को अंतिम मंजूरी दे दी है।’’

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि संशोधित मानदंड यह भी सुनिश्चित करते हैं कि आवासीय परियोजनाओं के मामले में पार्किंग मानदंड अब ‘‘निर्मित क्षेत्र के बजाय आवासीय इकाइयों की संख्या और आकार पर आधारित होंगे, जिससे निवासियों को एक संतुलित सुविधा सुनिश्चित होगी।’’

डीडीए ने कहा कि पार्किंग मानदंड दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) द्वारा किए गए एक अध्ययन और राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (एनआईयूए), नागरिक निकायों और परिवहन विशेषज्ञों के साथ चर्चा के आधार पर तैयार किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अब इसे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को विचार करने और अंतिम अधिसूचना के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 18 मार्च को डीडीए के प्राधिकरण की बैठक के दौरान प्रारंभिक मंजूरी दी गई थी और उसके बाद आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित करने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था जिन्हें ‘बोर्ड आफ इन्क्वायरी एंड हीयरिंग’ के समक्ष रखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA approves draft policy for dynamic parking norms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे