दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लिंग परिवर्तन सर्जरी (सेक्स री-असाइनमेंट) की सुविधा उपलब्ध कराने में केंद्र और दिल्ली सरकार से दखल की मांग की। डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उन्होंने केंद्र एवं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर उनसे कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।आयोग ने कहा कि डीसीडब्ल्यू ने हाल में ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ हिंसा, दुर्व्यवहार, उत्पीड़न एवं भेदभाव की शिकायत को देखने के लिये ट्रांसजेंडर प्रकोष्ठ की स्थापना की थी। आयोग के समुदाय के लोगों के साथ बैठकों के दौरान कई मुद्दे उठाए गए. उन मुद्दों में एक बड़ा मुद्दा दिल्ली में सरकार द्वारा प्रायोजित सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी का अभाव था।दिल्ली महिला आयोग ने मामले में दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को पहले एक नोटिस जारी किया था और राजधानी में सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी कि सुविधा देने वाले अस्पतालों का विवरण मांगा था। दिल्ली सरकार ने अपने जवाब में बताया कि उसके किसी भी अस्पताल में सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी नहीं की गई थी। केंद्र ने बताया कि दिल्ली के केवल एक अस्पताल आरएमएल अस्पताल में सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
DCW ने केंद्र और दिल्ली सरकार से की मुफ्त सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी उपलब्ध कराने की मांग
By भाषा | Updated: September 17, 2019 06:29 IST