"मेरी बेटी का ख्याल रखना"- केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त से 1 दिन पहले चिंतित पायलट ने पत्नी से कही थी यह बात

By भाषा | Published: October 19, 2022 08:09 AM2022-10-19T08:09:48+5:302022-10-19T08:23:02+5:30

इस हादसे पर बोलते हुए पायलट की पत्नी ने कहा, ‘‘किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि आखिरकार दुर्घटना, दुर्घटना है।’’

day before Kedarnath helicopter crash worried pilot told this to his wife Take care of my daughter | "मेरी बेटी का ख्याल रखना"- केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त से 1 दिन पहले चिंतित पायलट ने पत्नी से कही थी यह बात

फोटो सोर्स: ANI हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस

Highlightsकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट की पत्नी का बयान सामने आया है। पत्नी ने कहा कि पायलट ने घटना से एक दिन पहले फोन पर कहा था कि ‘मेरी बेटी का ख्याल रखना’।उसकी पत्नी का यह भी कहना है कि उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है, ये केवल एक दुर्घटना है।

मुंबई: उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह ने एक दिन पहले जब पत्नी से बात की थी तो उनके अंतिम शब्द थे, ‘‘मेरी बेटी का ख्याल रखना। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।’’ आपको बता दें कि उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई है। 

बेटी के साथ पत्नी दिल्ली जाएगी अंतिम संस्कार के लिए

57 साल के सिंह मुंबई के अंधेरी उपनगर में पॉश आवासीय सोसायटी में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह है। आनंदिता ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए नई दिल्ली जाएंगी। 

‘‘मेरी बेटी का ख्याल रखना।’’-हादसे से एक दिन पहले पायलट ने कही थी यह बात

इस पर बोलते हुए पेशे से फिल्म लेखिका आनंदिता ने फोन पर कहा, ‘‘आखिरी बार उनका फोन कल (सोमवार) आया था। मेरी बेटी स्वस्थ नहीं है। उन्होंने मुझे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था।’’ गौरतलब है कि मूल रूप से पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके के निवासी सिंह पिछले 15 साल से मुंबई में रह रहे थे। 

हादसे पर दुख है, लेकिन किसी से कोई शिकायत नहीं- मृत पायलट की पत्नी

इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि हादसे में मारे गए पायलट सिंह मुंबई से थे। बहरहाल, आनंदिता ने कहा कि उन्हें ‘‘किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि आखिरकार दुर्घटना, दुर्घटना है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, पर्वतीय राज्य में हमेशा खराब मौसम का सामना करना पड़ता है। 

Web Title: day before Kedarnath helicopter crash worried pilot told this to his wife Take care of my daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे