दत्तात्रेय होसबाले चुने गए आरएसएस के नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2021 12:48 PM2021-03-20T12:48:09+5:302021-03-20T14:14:06+5:30

आरएसएस की शीर्ष इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिनों की बैठक में संघ के नए सरकार्यवाह का चुनाव कर लिया गया है। दत्तात्रेय होसबाले अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

Datta Hosbale to replace Bhaiyaji Joshi in RSS as Sarkaryawah | दत्तात्रेय होसबाले चुने गए आरएसएस के नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह

दत्तात्रेय होसबाले आरएसएस के नए सरकार्यवाह (फोटो- ट्विटर)

Highlights दत्तात्रेय होसबाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह होंगे, बेंगलुरु में बैठक में हुआ फैसला दत्तात्रेय होसबाले साल 2009 से आरएसएस के सह-सरकार्यवाह रहे हैं, उनके नाम की चर्चा पहले से थी

दत्तात्रेय होसबाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह होंगे। वे भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। दत्तात्रेय होसबाले 2009 से ही आरएसएस के सह-सरकार्यवाह थे। वहीं भैयाजी जोशी भी 2009 से ही सरकार्यवाह पद पर बने हुए थे।

आरएसएस की शीर्ष इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में शनिवार को दत्तात्रेय होसबाले को नया सरकार्यवाह चुना गया। आरएसएस की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है। इस बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाती है।

नए सरकार्यवाह के लिए पहले से ही दत्तात्रेय होसबाले का नाम चर्चा में थे। दत्तात्रेय कर्नाटक के शिवमोगा जिले के होसबले गांव से हैं। वे 1968 में आरएसएस से जुड़े थे। इसके बाद वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से भी 1972 में जुड़ गए थे। 

संघ में हर तीन साल पर सरकार्यवाह पद के लिए चुनाव होता है। महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण इस बार आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में हो रही है। 

साल में एक बार होने वाली आरएसएस की ये बैठक बेहद खास होती है। ये पहली बार है जब इस बैठक का आयोजन नागपुर से बाहर किया जा रहा है। 

दरअसल पहले बैठक हर वर्ष केवल नागपुर में बुलाई जाती थी। बाद में हालांकि तय किया गया कि तीसरे साल चुनावी वर्ष के बीच के दो वर्षों की बैठक नागपुर से बाहर दूसरे प्रांतों में आयोजित की जाएगी।

Web Title: Datta Hosbale to replace Bhaiyaji Joshi in RSS as Sarkaryawah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे