कोवैक्सीन को मान्यता दिलाने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ आंकड़े साझा किये जा रहे हैं: सरकार

By भाषा | Published: June 4, 2021 08:50 PM2021-06-04T20:50:32+5:302021-06-04T20:50:32+5:30

Data being shared with WHO to get the vaccine approved: Government | कोवैक्सीन को मान्यता दिलाने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ आंकड़े साझा किये जा रहे हैं: सरकार

कोवैक्सीन को मान्यता दिलाने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ आंकड़े साझा किये जा रहे हैं: सरकार

नयी दिल्ली, चार जून केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ को मान्यता दिलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ आंकड़े साझा किये जा रहे हैं और वह इसे जल्द से जल्द हासिल करना चाहती है।

‘कोवैक्सीन’ को डब्ल्यूएचओ की मान्यता पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे पूरा करने के लिए भारत बायोटेक और डब्ल्यूएचओ दोनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आंकड़ा साझा किया जा रहा है और हम इस उपलब्धि को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।’’

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने 24 मई को सरकार को सूचित किया था कि उसने कोवैक्सीन से जुड़े 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले ही डब्ल्यूएचओ में जमा करा दिए हैं, ताकि टीके को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध (ईयूएल) कराया जा सके।

बीबीआईएल ने अप्रैल में डब्ल्यूएचओ के ईयूएल के लिए आवेदन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Data being shared with WHO to get the vaccine approved: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे