दारेकर बीएमसी आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगे

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:26 IST2020-12-14T16:26:44+5:302020-12-14T16:26:44+5:30

Darekar will give notice of breach of privilege against BMC commissioner | दारेकर बीएमसी आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगे

दारेकर बीएमसी आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगे

मुंबई, 14 दिसंबर भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने सोमवार को कहा कि मुंबई महानगर में कोविड-19 की स्थिति को लेकर उनके द्वारा भेजे गए ‘सैकड़ों पत्रों’ का जवाब नहीं देने पर वह बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगे।

महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दारेकर ने कहा कि पत्रों में उन्होंने कोविड-19 को लेकर किए जा रहे गलत काम को रेखांकित किया गया था, कुछ सलाह दी थी और कुछ सूचना मांगी थी।

विधानमंडल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में दारेकर ने कहा, ‘‘बीएएमसी आयुक्त ने दो पंक्ति का जवाब भी देने की भी शिष्टता नहीं दिखाई।’’

उन्होंने दावा किया कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से लिखी गई चिट्ठी का जवाब देने में ‘हीला-हवाली’ की गई और विधायिका के तहत प्राप्त मेरे अधिकारों से न्याय नहीं किया गया।

दारेकर ने कहा, ‘‘इसलिए मैं बीएमसी आयुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Darekar will give notice of breach of privilege against BMC commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे