बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:00 IST2020-12-31T21:00:37+5:302020-12-31T21:00:37+5:30

Damage to gas pipeline, gas leakage during road construction work in Bashi | बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव

बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव

ठाणे, 31 दिसंबर नवी मुंबई के वाशी इलाके में बृहस्पतिवार को सड़क निर्माण के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से गैस का रिसाव हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

नवी मुंबई नगर निगम के अग्निशमन विभाग के मुताबिक दोपहर में जेसीबी मशीन से खुदाई का कुछ काम करने के दौरान गैस पाइपलाइन को दुर्घटनावश नुकसान पहुंचने से गैस का रिसाव हुआ।

अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सड़क पर यातायात को बंद कर दिया गया।

सूचना मिलने पर दमकल, गैस कंपनी के कर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और रिसाव वाली जगह को बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके में दोपहर पौने एक बजे से गैस की आपूर्ति रोक दी गयी थी लेकिन साढ़े चार बजे यह बहाल कर दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Damage to gas pipeline, gas leakage during road construction work in Bashi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे