दलित दूल्हे को दबंगों ने नहीं करने दी मंदिर में शादी, हनुमान मंदिर में ताला लगा दिया, जांच के आदेश

By भाषा | Published: November 22, 2019 08:23 PM2019-11-22T20:23:04+5:302019-11-22T20:23:04+5:30

खबरों के मुताबिक जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम बिरोदा में बृहस्पतिवार 21 नवंबर को अनुसूचित जाति वर्ग के दूल्हे की बारात को हनुमान मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और मंदिर में उस वक्त ताला लगा दिया गया था। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने उक्त संवेदनशील मामले का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए मामले में जिला कलेक्टर को जांच करने के निर्देश दिये हैं।

Dalits did not allow the groom to marry in the temple, lock Hanuman temple, order for investigation | दलित दूल्हे को दबंगों ने नहीं करने दी मंदिर में शादी, हनुमान मंदिर में ताला लगा दिया, जांच के आदेश

जांच के परिणामों के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी।

Highlightsसिलावट ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।जिला कलेक्टर राजेश कौल ने कहा कि कल बिरोदा गांव में हुए मामले को लेकर जांच के लिये अधिकारियों को वहां भेजा जा रहा है।

बुरहानुपर के ग्राम बिरोदा में अनुसूचित जाति के दूल्हे और उसकी बारात को मंदिर में दर्शन करने से रोकने की कथित घटना के बाद जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला कलेक्टर को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।

खबरों के मुताबिक जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम बिरोदा में बृहस्पतिवार 21 नवंबर को अनुसूचित जाति वर्ग के दूल्हे की बारात को हनुमान मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और मंदिर में उस वक्त ताला लगा दिया गया था। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने उक्त संवेदनशील मामले का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए मामले में जिला कलेक्टर को जांच करने के निर्देश दिये हैं।

सिलावट ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिला कलेक्टर राजेश कौल ने कहा कि कल बिरोदा गांव में हुए मामले को लेकर जांच के लिये अधिकारियों को वहां भेजा जा रहा है।

जांच के परिणामों के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी। लालबाग पुलिस थाने के प्रभारी उप निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया ने कहा कि घटना से लेकर आज तक चार बार पुलिस प्रभावित परिवार के घर जाकर संबंधितो के विरुद्ध कार्रवाई के लिये शिकायत करने का कह चुकी है। इसके बावजूद शुक्रवार शाम तक अनुसूचित जाति वर्ग के बारात पक्ष का परिवार शिकायत करने के लिये थाने नहीं आया है।

Web Title: Dalits did not allow the groom to marry in the temple, lock Hanuman temple, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे