कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट किया गया डिलीट, पीड़िता के परिवार के साथ शेयर की थी फोटो, ट्विटर ने बताया नियमों का उल्लंघन

By दीप्ती कुमारी | Published: August 7, 2021 09:51 AM2021-08-07T09:51:43+5:302021-08-07T09:55:20+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट डिलीट कर दिया है । इस ट्विट में उन्होंने अपने साथ वाली कथित तौर पर रेप पीड़िता के परिवार की फोटो शेयर की थी । ट्विटर ने इसे नियमों का उल्लंघन करार देते हुए डिलीट कर दिया ।

dalit rape murder rahul gandhi tweet photo of victim family twitter pocso act | कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट किया गया डिलीट, पीड़िता के परिवार के साथ शेयर की थी फोटो, ट्विटर ने बताया नियमों का उल्लंघन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराहुल गांधी का ट्वीट ट्विटर ने किया डिलीटराहुल गांधी ने रेप पीड़िता के परिवार के साथ वाली फोटो शेयर की थी ट्विटर ने इसे नियमों का उल्लंघन करार दिया

दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह दिल्ली की 9 वर्षीय रेप पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे । इस फोटो में राहुल गांधी और लड़की के परिजन दिखाई दे रहे हैं । अब यह फोटो ट्विटर पर उपलब्ध नहीं है । राहुल गांधी ने बुधवार को लड़की के परिवार से मुलाकात के बाद यह फोटो शेयर की थी । 

दिल्ली की 9 वर्षीय नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे जला दिया गया था । ऐसे में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे राहुल गांधी ने फोटो ट्विट करते हुए लिखा, 'उनकी बेटी, देस की बेटी न्याय की हकदार है औऱ न्याय के इस मार्ग पर मैं उनके साथ हूं ।' लेकिन अब यह ट्विट ट्विटर पर क्लिक करने पर आपको दिखाई नहीं देगा । ट्विटर ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है । 

राहुल गांधी ने बुधवार को लड़की के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और कहा था कि वह न्याय की राह पर उनके साथ हैं और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे । बाद में उन्होंने पीड़िता के  परिजनों की फोटो भी शेयर की थी ।

 इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली पुलिस औऱ ट्विटर से इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था । आयोग ने इस ट्विट को किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रवाधानों का उल्लंघन बताया है । आपको बताते दें कि एक नाबालिग लड़की को बिना उसके माता-पिता की सहमति के कुछ लोगों द्वारा जला दिया जाता है । मामले में परिजनों ने यौन शोषण का आरोप भी लगाया । इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है । लोगों ने इस निंदनीय घटना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी किया और बच्ची के लिए न्याय की मांग भी की । 
 

Web Title: dalit rape murder rahul gandhi tweet photo of victim family twitter pocso act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे