दलाई लामा ने उत्तराखंड में बारिश के कारण हुई मौतों पर चिंता व्यक्त की
By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:26 IST2021-10-20T21:26:17+5:302021-10-20T21:26:17+5:30

दलाई लामा ने उत्तराखंड में बारिश के कारण हुई मौतों पर चिंता व्यक्त की
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 20 अक्टूबर दलाई लामा ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर पहाड़ी राज्य में भारी बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उत्तराखंड में रविवार रात से दो दिनों से अधिक समय तक बारिश के कारण 46 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 11 लापता हैं। कुछ लोगों के अब भी बारिश के बाद ढहे घरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
दलाई लामा ने एक पत्र में लिखा, “जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और उनके लिए प्रार्थना करता हूं। मैं उन लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं जो अब भी कथित तौर पर मलबे के नीचे और बाढ़ वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं।”
नोबेल पुरस्कार विजेता ने लिखा, “मैं इस बात की बेहद सराहना करता हूं कि राज्य सरकार बचाव कार्य में लगी हुई है और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, उन्होंने दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) से राहत और बचाव के प्रयासों के लिए दान करने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।