दलाई लामा ने आर्चबिशप डेसमंड टूटू के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:28 IST2021-12-26T18:28:00+5:302021-12-26T18:28:00+5:30

Dalai Lama condoles the death of Archbishop Desmond Tutu | दलाई लामा ने आर्चबिशप डेसमंड टूटू के निधन पर शोक व्यक्त किया

दलाई लामा ने आर्चबिशप डेसमंड टूटू के निधन पर शोक व्यक्त किया

धर्मशाला (हिप्र), 26 दिसंबर तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के नस्लभेद विरोधी आर्चबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘‘सच्चा मानवतावादी’’ बताया।

दलाई लामा ने टूटू की बेटी म्फो टूटू को लिखे पत्र में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को अपना ‘‘सम्मानित बड़ा आध्यात्मिक भाई और अच्छा मित्र’’ बताया।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘कृपया मेरे हृदय से व्यक्त की जा रही मेरी संवेदना को स्वीकार करें... और यह आप अपनी मां और अपने परिवार के सदस्यों तक भी पहुंचाए। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं।’’

टूटू के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए दलाई लामा ने लिखा, ‘‘ आप वर्षों से जानती हैं कि आपके पिता और मेरी मित्रता कितनी गहरी थी। मुझे याद है कि कई मौकों पर हमने साथ समय बिताया जिनमें वर्ष 2015 के दौरान धर्मशाला में साथ बिताया वह सप्ताह भी है जब हम हमने विचारों को साझा करते थे और मंथन करते थे कि कैसे दुनिया में शांति और खुशी बढ़ाई जाए। दोस्ती और आध्यात्मिकता का जुड़ाव हमारे बीच था जिससे हम आनंदित होते थे।’’

उल्लेखनीय है कि रविवार को तड़के दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में टूटू का निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalai Lama condoles the death of Archbishop Desmond Tutu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे