चक्रवाती तूफान यास के कारण पूर्वी तटीय इलाके की 25 ट्रेनें रद्द, जानिए कब-कब कौनसी ट्रेन नहीं चलेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2021 05:34 PM2021-05-24T17:34:51+5:302021-05-24T17:34:51+5:30

पूर्वी तटीय रेलवे ने एहतियातन 25 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे की ओर से एक सूची जारी की गई।

cyclone yaas trains cancelled in eastern coastal areas | चक्रवाती तूफान यास के कारण पूर्वी तटीय इलाके की 25 ट्रेनें रद्द, जानिए कब-कब कौनसी ट्रेन नहीं चलेगी

फाइल फोटो

Highlightsबिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और बंगाल जैसे राज्यों से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्दरेलवे ने रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर बताया कि कौनसी ट्रेन कब नहीं चलेगी26 मई को देश के पूर्वी तटीय इलाकों से टकराएगा यास

चक्रवाती तूफान यास के चलते रेलवे भी सतर्क हो गया है। पूर्वी तटीय रेलवे ने एहतियातन 25 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे की ओर से एक सूची जारी की गई। जिसमें 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों की समय सारिणी दी गई है और बताया है कि यह कब बंद रहेंगी। 

ये ट्रेन होंगी रद्द

पूर्वी तटीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए ट्वीट कर भी जानकारी दी है। जिन राज्यों के लिए ट्रेन रद्द की गई है, उनमें बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, एर्नाकुलम-पटना, न्यू तिनसुकिया-तंबाराम, भागलपुर-यशवंतपुर, पुरी-जयनगर, पटना जं.-पुरी, सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सहित कई अन्य ट्रेन शामिल हैं। 

चक्रवाती तूफान यास की चुनौती

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास अगले 12 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान में और उसके बाद अगले 24 घंटे में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। जिसके प्रभाव से 25 मई को उड़ीसा और 26 मई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। 

26 मई को तटीय इलाकों से टकराएगा

यह 26 मई को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। इस दौरान 155 से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगे जो बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तौकते तूफान के वक्त भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया था। 

Web Title: cyclone yaas trains cancelled in eastern coastal areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे