Cyclone Tauktae: गोवा के तट से टकराया 'तौकते' तूफान, कर्नाटक में 73 गांव प्रभावित, चार लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 16, 2021 11:43 AM2021-05-16T11:43:28+5:302021-05-16T11:46:49+5:30

Cyclone Tauktae: 'तौकते' चक्रवाती तूफान का भीषण असर दिखने लगा है। कर्नाटक में 73 गांव इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और 4 लोगों की अभी तक मौत की खबर है।

Cyclone Tauktae hit coastal parts of Goa whil karnataka 4 people dies heavy rain | Cyclone Tauktae: गोवा के तट से टकराया 'तौकते' तूफान, कर्नाटक में 73 गांव प्रभावित, चार लोगों की मौत

गोवा के तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (फोटो- एएनआई)

Highlights‘तौकते’ चक्रवाती तूफान गोवा के तटीय इलाकों से रविवार सुबह टकरायाकर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश और जारी तेज हवाओं के बीच 4 लोगों की मौत तूफान के 18 मई की दोपहर पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है

‘तौकते’ चक्रवाती तूफान गोवा के तटीय इलाकों से टकराकर अब आगे बढ़ रहा है। तूफान का असर गोवा सहित कर्नाटक पर दिख रहा है। कर्नाटक में कम से कम 73 गांव इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और भारी बारिश के बीच चार लोगों की मौत की खबर है। वहीं, गोवा में ऐहतियात के तौर पर तमाम इंतजाम किए गए हैं। 

इस चक्रवाती तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के बीच गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं मुंबई के पास से इसके गुजरने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 'तौकते' तूफान के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है।

तूफान मुंबई से कुछ दूरी से भी गुजरेगा, इसलिए अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है, लेकिन मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज हवाएं और बारिश देखी जा रही है। कोरोना महामारी से जंग के बीच देश इस साल पहली बार इस तरह के तूफान का सामना कर रहा है।

गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें तैयार

चक्रवाती तूफान 'तौकते' को देखते हुए गुजरात में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। NDRF गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया, '24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं।'

हालात को देखते हुए केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। गोवा में भी तमाम समुद्री किनारों पर बचावकर्मियों को तैनात किया गया है।

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘तौकते’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। 

भारतीय वायुसेना ने भी बताया है उसने ‘तौकते’ तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अपने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय भारत में तैयार रखे हैं।

गोवा में कई जगह रोड पर गिरे पेड़, गाड़ियों और घरों को नुकसान

'तौकते' तूफान के गोवा पहुंचने के बाद असर देखा जा रहा है। गोवा में कई जगहों पर सडकों और घरों पर पेड़ गिरने की खबरें आई हैं। कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं। खासकर गाड़ियों को काफी नुकसान कई जगहों पर पहुंचा है।

Web Title: Cyclone Tauktae hit coastal parts of Goa whil karnataka 4 people dies heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे