Cyclone Fani: आंध्र प्रदेश में 10 हजार नारियल के पेड़ गिरे, 58.61 करोड़ रुपये का नुकसान

By भाषा | Published: May 5, 2019 07:25 AM2019-05-05T07:25:03+5:302019-05-05T07:25:03+5:30

चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हुई और 10 हजार नारियल पेड़ उखड़ गए तथा कृषि और बागवानी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश में चक्रवात की वजह से 58.61 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

Cyclone Fani: 10 thousand coconut trees fell in Andhra Pradesh, loss reaches to Rs 58.61 Cr | Cyclone Fani: आंध्र प्रदेश में 10 हजार नारियल के पेड़ गिरे, 58.61 करोड़ रुपये का नुकसान

प्रतीकात्मक तस्वीर।

ओडिशा में चक्रवात ‘फोनी’ का असर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों पर भी पड़ा। चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हुई और 10 हजार नारियल पेड़ उखड़ गए तथा कृषि और बागवानी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आंध्र प्रदेश में चक्रवात की वजह से 58.61 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

मुख्य तौर पर यह नुकसान श्रीकाकुलम जिले में हुआ जिसकी सीमा ओडिशा से लगती है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर हालत सामान्य होने लगे। ‘स्टेट रियल-टाइम गवर्नेंस सेंटर’ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चक्रवात की वजह से 218 मोबाइल टॉवरों को नुकसान पहुंचा तथा शनिवार सुबह तक उन सभी की मरम्मत कर दी गई।

इसके अलावा 733 में से 659 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। राज्य के मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि राज्य में 304 घरों को नुकसान पहुंचा है जबकि कोई हताहत नहीं हुआ है। भाषा नोमान दिलीप दिलीप पवनेश पवनेश

Web Title: Cyclone Fani: 10 thousand coconut trees fell in Andhra Pradesh, loss reaches to Rs 58.61 Cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे