Cyclone Amphan: कोरोना संकट के बीच चक्रवात अम्फान का खतरा, ओडिशा के 12 जिले अलर्ट पर, भारी बारिश की चेतावनी

By निखिल वर्मा | Published: May 16, 2020 02:45 PM2020-05-16T14:45:24+5:302020-05-16T14:54:40+5:30

Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान अम्फान ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की तटों से टकरा सकता है.

cyclone amphan live updates storm set to intensify 12 districts in odisha on alert | Cyclone Amphan: कोरोना संकट के बीच चक्रवात अम्फान का खतरा, ओडिशा के 12 जिले अलर्ट पर, भारी बारिश की चेतावनी

साइक्लोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsचक्रवाती तूफान के मद्देनजर मछुआरों को शुक्रवार से समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 19 मई से भारी बारिश का अनुमान है.

चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) के चलते शनिवार को ओडिशा में बारह जिले हाई अलर्ट पर हैं। राज्य अगले 24 घंटों में भीषण तूफान आने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पूर्व में। आज सुबह 5.30 बजे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बनना शुरू हुआ जिसके तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग ने अंडमान क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, "चक्रवात का असर उत्तर-पश्चिम में 17 मई रहेगा और इसके बाद यह उत्तरी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले पांच-छह दिनों के लिए आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर "प्रतिकूल मौसम" का पूर्वानुमान लगाया है।

ओडिशा के 12 जिले अलर्ट पर

ओडिशा में तूफान के संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों के तहत शुक्रवार को 12 तटीय जिलों में चेतावनी जारी की गई। भारत मौसम विभाग द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचना के अनुसार संभावित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में घूमते हुए अपने पथ पर लौटेगा और बंगाल की खाड़ी की ओर मुड़ेगा। कम दबाव वाले क्षेत्र की गति अभी पता नहीं चल पाई है और संभावित तूफान तट पर कहां टकराएगा इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी जाएगी। 

यह तूफान उत्तर ओडिशा, दक्षिणी बंगाल या बांग्लादेश से भी टकरा सकता है। उन्होंने कहा कि मछुआरों को शुक्रवार से समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात का ओडिशा के उत्तरी और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भागों में स्थित जिलों में इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप तटीय क्षेत्रों में 19 मई से भारी बारिश का अनुमान है। 

ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में चेतावनी जारी कर दी है जिनमें जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर प्रमुख हैं। जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवा समेत अन्य बलों की तैनाती की जा सकती है। 

Web Title: cyclone amphan live updates storm set to intensify 12 districts in odisha on alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे