Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान अम्फान ने दी दस्तक, जानें 10 बड़े अपडेट

By निखिल वर्मा | Published: May 20, 2020 04:54 PM2020-05-20T16:54:43+5:302020-05-20T17:10:59+5:30

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात ‘अम्फान’ फिलहाल सुंदरवन के निकट पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहा है.

cyclone amphan bengal kolkata odisha live updates weather forecast | Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान अम्फान ने दी दस्तक, जानें 10 बड़े अपडेट

1999 में ओडिशा में आए महाचक्रवात के बाद अम्फान बंगाल की खाड़ी में ऐसा दूसरा चक्रवात है.

Highlightsपश्चिम बंगाल में अबतक करीब 5 लाख लोगों को और ओडिशा में 1.5 लाख लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैःचक्रवात ‘अम्फान’ बुधवार शाम तक कोलकाता के निकट पहुंचेगा, तेज हवाओं संग भारी बारिश होगी

कोलकाता:मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी। तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है।

सुबह से ही पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और तूफानी हवाएं चल रही है। समय के साथ इसकी गति और बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि दिन में तीन बजकर पांच मिनट पर दमदम हवाई अड्डे पर हवा की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगमन के बाद इसके उत्तर-पूर्वोत्तर हिस्से में बढ़ने का अनुमान है। पूर्वी हिस्से में यह कोलकाता के करीब से गुजरेगा। इससे निचले इलाके में पानी भरने और भारी क्षति की आशंका है। 

जानें चक्रवाती तूफान अम्फान से जुड़े 10 अपडेट

1.तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई, कई मकान ढह गए और लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा।
 2. तूफान के केंद्र के आस-पास हवाओं की गति लगातार 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रही, जिन्होंने बीच-बीच में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। 
3. एनडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 41 टीमों को तैनात किया है।
4. हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाने वाली विशेष ट्रेन बुधवार को रद्द, हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी नहीं चलेगी
5. कोलकाता हवाईअड्डे पर गुरुवार सुबह पांच बजे तक मालवाहक विमान सेवा स्थगित रहेगी। 
6. बांग्लादेश ने भीषण चक्रवात अम्फान आने के मद्देनजर 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है, सेना तैनात
7. मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय मोहापात्र ने कहा कि हवा की सबसे ज्यादा रफ्तार बंगाल के साउथ और नॉर्थ-24 परगना और ईस्ट मिदनापुर जिलों में होगी
8. ओडिशा में अम्फान महाचक्रवात के चलते काफी तबाही देखी जा सकती है, यहां कई पेड़ उखड़ गए हैं
9. भारतीय नौसेना के अधिकारी पश्चिम बंगाल और ओडिशा संबंधित राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि बचाव और राहत कार्यों को बढ़ाया जा सके।
10. सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को रेस्क्यू के लिए तैयार रखा गया।

English summary :
The Meteorological Department said that cyclone 'Amfan' knocked off between Digha in West Bengal and Hatia Island in Bangladesh around 2.30 pm on Wednesday. The cyclone will become more severe in the next four hours with strong rains and stormy winds.


Web Title: cyclone amphan bengal kolkata odisha live updates weather forecast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे