सीडब्ल्यूएमए ने कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी जारी करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 00:16 IST2021-09-28T00:16:08+5:302021-09-28T00:16:08+5:30

CWMA directs Karnataka to release water from Tamil Nadu's share | सीडब्ल्यूएमए ने कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी जारी करने का निर्देश दिया

सीडब्ल्यूएमए ने कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी जारी करने का निर्देश दिया

चेन्नई, 27 सितंबर कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने सोमवार को कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का बचा हुआ पानी जारी करने का निर्देश दिया जबकि इसने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के ''कड़े विरोध'' के चलते मेकेदातु परियोजना पर चर्चा नहीं की। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

सीडब्ल्यूएमए की 14वीं बैठक राष्ट्रीय राजधानी में हुई और इस दौरान कर्नाटक की मेकेदातु परियोजना को लेकर चर्चा नहीं की गई क्योंकि तमिलनाडु ने तर्क दिया कि यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है।

राज्य सरकार ने सीडब्ल्यूएमए के अध्यक्ष एस के हलदर के हवाले से विज्ञप्ति में कहा कि कर्नाटक को तत्काल तमिलनाडु के हिस्से का बचा हुआ पानी जारी करने के निर्देश दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CWMA directs Karnataka to release water from Tamil Nadu's share

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे