कोविड-19 से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच के अलावा और कोई विकल्प नहीं, सभी हेल्थ वर्कर्स को मिले जरूरी सुविधाएं: सोनिया गांधी

By विनीत कुमार | Published: April 2, 2020 11:40 AM2020-04-02T11:40:30+5:302020-04-02T12:17:38+5:30

कांग्रेस कार्य समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्टर, नर्स सहित सभी हेल्थ वर्क्स को एन-95 जैसे मास्क सहित सभी सुरक्षा उपकरण मिलने चहिए।

CWC Meeting amid coronavirus Sonia Gandhi says doctors, nurses, health workers must get PPE | कोविड-19 से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच के अलावा और कोई विकल्प नहीं, सभी हेल्थ वर्कर्स को मिले जरूरी सुविधाएं: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं ने CWC की बैठक में लिया हिस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस कार्य समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकसोनिया गांधी ने कहा- अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट हमारे सामने

भारत में कोरोना के संकट के बीच कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि किसी भी हालत में देश भर में डॉक्टर, नर्स और दूसरे हेल्थ वर्कर्स को तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए देश के साथ एकजुट होकर खड़ी है।

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सोनिया गांधी ने साथ ही कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा और विश्वसनीय जांच के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। सोनिया गांधी ने कहा, 'आज हम अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच मिल रहे हैं। हमारे सामने बड़ी चुनौती है लेकिन इससे जीतना उतनी ही बड़ी बात होगी।' 


सोनिया गांधी ने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी। सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है।

Web Title: CWC Meeting amid coronavirus Sonia Gandhi says doctors, nurses, health workers must get PPE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे