सीमा शुल्क ने एअर इंडिया, एआई-सैट्स से सोना तस्करी में लिप्त कर्मियों पर कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

By भाषा | Published: December 8, 2020 05:06 PM2020-12-08T17:06:30+5:302020-12-08T17:06:30+5:30

Customs sought details of action taken by AI, SATS on personnel involved in smuggling gold | सीमा शुल्क ने एअर इंडिया, एआई-सैट्स से सोना तस्करी में लिप्त कर्मियों पर कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

सीमा शुल्क ने एअर इंडिया, एआई-सैट्स से सोना तस्करी में लिप्त कर्मियों पर कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर सीमा शुल्क विभाग ने एअर इंडिया और हवाई अड्डा सेवा प्रदाता कंपनी एआई-सैट्स के प्रमुखों को पत्र लिखकर पिछले तीन वर्षों में सोने की तस्करी में संलिप्त पाए गए उनके कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा एअर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ, क्रू सदस्यों के खिलाफ सोना तस्करी के मामले में संलिप्तता ‘‘बढ़ने’’ के बाद यह कदम उठाया गया है।

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के एक क्रू सदस्य और एक कैटरिंग कर्मचारी को करीब 72.46 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के कथित प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। क्रू लंदन से एक विमान में आया था।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा हाल में एआई-सैट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘हाल के समय में तस्करी के मामले दर्ज किए गए जिसमें एअर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ, क्रू सदस्यों की परोक्ष या प्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई।’’

एआई-सैट्स हवाई अड्डा सेवा प्रदाता है। यह एअर इंडिया (एआई) और सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज (सैट्स) के बीच संयुक्त उपक्रम है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘समय-समय पर संबंधित कंपनी को भी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इस कार्यालय को जवाब नहीं मिला है कि इस तरह के मामलों में संलिप्त दोषी कर्मचारियों, क्रू सदस्यों पर क्या कार्रवाई की गई है।’’

इसने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए आग्रह किया जाता है कि एअर इंडिया (एआई-सैट्स) के कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा भेजें, जो आईजीआई हवाई अड्डे पर पिछले तीन वर्षों में सीमा शुल्क द्वारा दर्ज किए गए मामलों में संलिप्त रहे। इस संबंध में कृपया शीघ्र जवाब दें।’’

पत्र में विभाग ने एक मामले का जिक्र किया जिसमें ‘‘एअर इंडिया के एक क्रू सदस्य’’ को सीमा शुल्क विभाग ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 23 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया। उसे ‘‘एक किलोग्राम सोना भारत में तस्करी करने में संलिप्त पाए जाने के लिए’’ गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs sought details of action taken by AI, SATS on personnel involved in smuggling gold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे