कश्मीर पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का बयान, 'वहां वर्तमान हालात स्थाई और अच्छे नहीं, इसमें बदलाव की जरूरत'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 2, 2019 11:12 AM2019-11-02T11:12:51+5:302019-11-02T11:12:51+5:30

Angela Merkel: भारत के दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि कश्मीर में स्थिति स्थाई नहीं है, इसमें बदलाव की जरूरत है

Current situation in Kashmir not sustainable, must improve: German Chancellor Angela Merkel | कश्मीर पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का बयान, 'वहां वर्तमान हालात स्थाई और अच्छे नहीं, इसमें बदलाव की जरूरत'

एंजेला मर्केल ने कश्मीर के हालात में बदलाव की जरूरत बताई है

Highlightsजर्मन चांसलर ने कहा कि कश्मीर की वर्तमान स्थिति स्थाई नहींमर्केल ने कहा कि कश्मीर में जो हालात हैं उनमें निश्चित तौर पर सुधार जरूरी

भारत के दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि जिन परिस्थितियों में कश्मीर के लोग रह हैं उसे दीर्घकालिक नहीं कहा जा सकता है और उसमें सुधार होना आवश्यक है।

रायटर्स के मुताबिक, मर्केल ने ये बयान शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ दिल्ली में हुई पांचवीं आईसीजी की बैठक के बाद दिया।

कश्मीर की वर्तमान स्थिति में होना चाहिए बदलाव: एंजेला मर्केल

मर्केल ने जर्मन मीडिया से बातचीत में कहा, 'वहां वर्तमान में लोगों के लिए परिस्थिति स्थाई (लंबे समय तक चल सकने वाली नहीं है) और अच्छी नहीं है और उसमें सुधार होना चाहिए।' 

मर्केल के इस बयान को भारत के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाने का उद्देश्य जम्मू- कश्मीर के लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाना बताया था। सरकार ने ये भी दावा किया था कि आर्टिकल 370 को हटाने के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक भी नागरिक की जान नहीं गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्केल को हालांकि कश्मीर को लेकर भारत सरकार के रुख के बारे में बता है लेकिन वह उसके भविष्य को लेकर तैयार रोडमैप के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से जानना चाहती हैं। 

जर्मन चांसलर का ये बयान अगस्त में सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदाने करने वाले आर्टिकल 370 को हटाने के बाद कुछ विदेशी सांसदों द्वारा जताई गई चिंताओं के बीच आया है।

शुक्रवार को दिन में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीक के बाद मर्केल और पीएम मोदी के बीच पीएम आवास पर दोनों तरफ के चुनिंदा मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में 'विशेष बैठक' हुई।

Web Title: Current situation in Kashmir not sustainable, must improve: German Chancellor Angela Merkel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे