‘वर्तमान’ की संपादक शुवा दत्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 02:18 PM2019-10-22T14:18:24+5:302019-10-22T14:18:24+5:30

दत्ता के परिवार में उनकी बेटी रूपांजना हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस और माकपा के राज्य सचिव सूर्य कांत मिश्रा ने दत्ता के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री दत्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल भी गई थीं।

'Current' editor Shuva Dutta dies after prolonged illness | ‘वर्तमान’ की संपादक शुवा दत्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन

2008 में सेनगुप्ता के निधन के बाद दत्ता ने समाचारपत्र का कार्यभार संभाला था।

Highlightsराज्यपाल ने संपादक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवार और उनके मित्रों और सहयोगी पत्रकारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह वर्तमान समाचारपत्र की संपादक शुवा दत्ता के निधन से दुखी हैं।

बांग्ला भाषा के महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में शुमार ‘वर्तमान’ की संपादक शुवा दत्ता का लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 67 साल की थीं।

दत्ता दिग्गज पत्रकार और अखबार के संस्थापक संपादक वरुण सेनगुप्ता की छोटी बहन हैं। दत्ता पहले ‘सुखी गृहकोन’ का संपादन करती थीं। यह पारिवारिक पत्रिका है। 2008 में सेनगुप्ता के निधन के बाद दत्ता ने समाचारपत्र का कार्यभार संभाला था।

दत्ता के परिवार में उनकी बेटी रूपांजना हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस और माकपा के राज्य सचिव सूर्य कांत मिश्रा ने दत्ता के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री दत्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल भी गई थीं।

राज्यपाल ने संपादक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवार और उनके मित्रों और सहयोगी पत्रकारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह वर्तमान समाचारपत्र की संपादक शुवा दत्ता के निधन से दुखी हैं और उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं।

Web Title: 'Current' editor Shuva Dutta dies after prolonged illness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे