मणिपुर में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू

By भाषा | Updated: April 19, 2021 14:27 IST2021-04-19T14:27:36+5:302021-04-19T14:27:36+5:30

Curfew imposed in Manipur from seven in the evening to five in the morning | मणिपुर में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू

मणिपुर में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू

इम्फाल, 19 अप्रैल मणिपुर सरकार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है।

मुख्य सचिव राजेश कुमार ने एक आदेश में बताया कि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की अगुवाई में कोविड-19 की सलाहकार समिति ने रविवार को फैसला किया कि देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर राज्य में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

आदेश में यह नहीं बताया गया कि यह कर्फ्यू कितने दिन लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि मीडियाकर्मियों और दूरसंचार सेवाओं एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।

बैठक में अंतिम संस्कार एवं विवाह जैसे आवश्यक कार्यक्रमों को छोड़कर सभी सभाओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। अंतिम संस्कार एवं विवाह जैसे आवश्यक कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Curfew imposed in Manipur from seven in the evening to five in the morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे