CTET Answer Key 2024: CBSE ने जारी की आंसर की, इस तरह करें चेक
By आकाश चौरसिया | Updated: July 24, 2024 16:27 IST2024-07-24T16:03:13+5:302024-07-24T16:27:32+5:30

फाइल फोटो
CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2024) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। हालांकि, इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर आपको रिजल्ट देखना होगा। इनके साथ 'प्रोविजनल आंसर की' ओएमआर शीट की स्कैन की गई स्कैन कॉपी भी जारी कर दी गई हैं। परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी प्रोविजनल आंसर की की जांच कर सकते हैं।
CTET आंसर की चैक करें-
-सबसे आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा
-आपको होम पेज पर दिए लिंक CTET आंसर की साल 2024 पर क्लिक करना होगा
-इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा
-फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा
-वहीं, आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी
-आप ध्यान से आंसर की PDF को चेक करें
-आप CTET आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं
कब हुई थी परीक्षा..
CTET की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी। वहीं, पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुआ। पिछली बार, परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 7 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी।
1000 रु के शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवार
उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, बोर्ड प्रति प्रश्न 1,000 रुपए के शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित दर्ज करा सकते थे। शुल्क वापसी योग्य नहीं है और भुगतान के बिना चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
आपत्ति विंडो 26 जुलाई, 2024 को बंद हो जाएगी। आपत्ति विंडो लिंक सीबीएसई सीटीईटी (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है। प्रोविजनल आंसर की सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।