सीएसआईआर-सीएमईआरआई की प्रदर्शनी में कई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:43 PM2021-04-12T19:43:40+5:302021-04-12T19:43:40+5:30

CSIR-CMERI Exhibition showcasing many technologies | सीएसआईआर-सीएमईआरआई की प्रदर्शनी में कई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन

सीएसआईआर-सीएमईआरआई की प्रदर्शनी में कई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएमईआरआई) ने मेघालय में एक सम्मेलन में अदरक-हल्दी प्रसंस्करण तथा ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधित अनेक प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीएसआईआर ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की स्वायत्त संस्था ‘नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन ऐंड रीच (एनईसीटीएआर)’ द्वारा आयोजित ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के जरिए मेघालय में परिवर्तन’ संबंधी सम्मेलन एवं ‘टेक्नो फेयर’ में नौ एवं 10 अप्रैल को इन प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया।

सीएमईआरआई, सीएसआईआर से जुड़ी प्रयोगशाला है।

मेघालय के मुख्य सचिव एम एस राव सीएसआईआर-सीएमईआरआई की प्रदर्शनी को देखने पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CSIR-CMERI Exhibition showcasing many technologies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे