सीआरपीएफ ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मुख्य खेल अधिकारी व कोच को निलंबित किया

By भाषा | Published: March 31, 2021 09:54 PM2021-03-31T21:54:34+5:302021-03-31T21:54:34+5:30

CRPF suspends Chief Sports Officer and Coach on charges of sexual harassment | सीआरपीएफ ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मुख्य खेल अधिकारी व कोच को निलंबित किया

सीआरपीएफ ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मुख्य खेल अधिकारी व कोच को निलंबित किया

नयी दिल्ली, 31 मार्च केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बुधवार को अपने मुख्य खेल अधिकारी डीआईजी खजान सिंह और कोच इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को निलंबित कर दिया। इससे पहले एक प्राथमिक जांच में उन्हें महिला कर्मियों के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महानिरीक्षक चारू सिन्हा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने पाया कि 30 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बल द्वारा की गई प्रारंभिक जांच की सिफारिशों के बाद उप महानिरीक्षक खजान सिंह और इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।"

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह ने 1986 के सोल एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।

खजान सिंह ने इससे पहले आरोपों का खंडन किया था और पीटीआई-भाषा से कहा था कि लगाए गए आरोप "पूरी तरह से गलत हैं और उनकी छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।’’

महिला कांस्टेबल ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के बाबा हरिदास थाने में दर्ज शिकायत में दोनों पर बलात्कार का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अन्य महिला कांस्टेबल का भी यौन उत्पीड़न किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF suspends Chief Sports Officer and Coach on charges of sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे