लाइव न्यूज़ :

सीरपीएफ ने अमरनाथ यात्रियों के लिए शुरू किया मोबाइल सहायता केन्द्र ‘साथी’

By भाषा | Updated: July 10, 2018 02:22 IST

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से इतर अन्य शिविरों के तीर्थ यात्रियों को सूचनाएं और सहायता मुहैया कराने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

Open in App

जम्मू , 10 जुलाई: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने मोबाइल सहायता केन्द्र ‘ साथी ’ शुरू किया है। जम्मू सेक्टर के सीआरपीएफ महानिरीक्षक अभय वीर चौहान ने आज ‘ साथी ’ की शुरुआत की। 

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से इतर अन्य शिविरों के तीर्थ यात्रियों को सूचनाएं और सहायता मुहैया कराने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी लक्ष्य से मोबाइल सहायता केन्द्र ‘ साथी ’ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बल ने ‘ साथी ’ के अलावा तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए अन्य कई सुविधाएं शुरू की हैं। 

उन्होंने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर में रुकने वाले यात्रियों के लिए पहले से ही ‘ मददगार ’ नाम से सहायता केन्द्र काम कर रहा है। दूसरी ओर श्रीनगर से मिली सूचना के अनुसार , अमरनाथ यात्रा के 12 वें दिन आज 9,606 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किये।  प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 दिनों में 1।04 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। 

कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिये जाने के दौरान अब तक अलग - अलग कारणों से छह श्रद्धालुओं की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में फिवालायम की रहने वाली थोटा राधनम नामक 75 वर्षीय महिला की आज सुबह बालताल आधार शिविर की एक सामुदायिक रसोई में मौत हो गयी। आशंका है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 

अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपोरा के रहने वाले राधा कृष्ण शास्त्री (65) की भी गुफा के निकट संगम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रियाओं के लिये मृतक श्रद्धालुओं के शवों को बालताल आधार शिविर अस्पताल में रखा गया है। 

अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के रहने वाले पुष्कर जोशी कल बराड़ीमार्ग एवं रेलपथरी के बीच पहाड़ से पत्थरों के गिरने के चलते घायल हो गये। आज सुबह अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस साल यात्रा के दौरान मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर छह हो गयी। इससे पहले बीएसएफ के एक अधिकारी , एक यात्रा स्वयंसेवी एवं एक पालकी ढोने वाले की मौत हुई थी। 

टॅग्स :अमरनाथ यात्रा
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठAmarnath Yatra: अमरनाथ गुफा में छड़ी मुबारक की स्थापना के साथ ही बाबा बर्फानी की यात्रा संपन्न, करीब सवा चार लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भारतAmarnath Yatra 2025: दस दिन पहले होगा समापन अमरनाथ यात्रा का? न मौसम साथ दे रहा, न ही अब श्रद्धालु नजर आ रहे

पूजा पाठमौसम की मार और श्रद्धालुओं का आना कम, क्या इस बार पहले ही खत्म हो जाएगी अमरनाथ यात्रा?

भारतAmarnath Yatra 2025: राजौरी में खराब मौसम के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 2 दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा

पूजा पाठAmarnath Yatra 2025: CRPF की महिला 'क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूँ' टीम ने बालटाल अक्ष पर यात्रियों का दिल जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत