जमीन कब्जाने के लिये भीड़ ने किया हमला, वनकर्मियों ने चलाई गोली
By भाषा | Updated: January 13, 2021 21:41 IST2021-01-13T21:41:06+5:302021-01-13T21:41:06+5:30

जमीन कब्जाने के लिये भीड़ ने किया हमला, वनकर्मियों ने चलाई गोली
कोकराझार (असम), 13 जनवरी असम के कोकराझार जिले में वन विभाग की जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रही भीड़ द्वारा किये गए हमले में बुधवार को वन विभाग के दल के छह सदस्य घायल हो गए, जिसके बाद कर्मियों को गोली चलानी पड़ी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारत-भूटान सीमा के निकट गोराईबाजार गांव में हुई इस गोलीबारी में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गांव के पास भीड़ ने इक्ट्ठा होकर वन क्षेत्र की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया, इस पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों से वहां से हटने को कहा।
अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने वहां से हटने से इंकार कर दिया और दल के सदस्यों पर हमला किया जिसमें छह कर्मी घायल हो गए।
इस हमले में एक आधिकारिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
वन विभाग के कर्मियों ने भीड़ को वहां से हटाने के लिये गोलीबारी की और बाद में पुलिस का एक दल भी वहां पहुंच गया।
पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है हालांकि इलाके में तनाव बरकरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।