चार देशी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 11, 2021 21:10 IST2021-02-11T21:10:58+5:302021-02-11T21:10:58+5:30

चार देशी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर, 11 फरवरी बिहार के मुंगेर जिले के कासिमबाजार और पूरबसराय थाना क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को छापेमारी कर पुलिस ने चार देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किया है और इसके साथ ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कासिमबाजार और पूरबसराय थाना क्षेत्रों की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार देसी पिस्तौल और आठ कारतूस जब्त किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान संतोष यादव, ऋषभ कुमार, अभिषेक कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।