rape and murder case news: शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण, अब शादी से किया इनकार, युवक गिरफ्तार
By उस्मान | Updated: September 7, 2021 08:02 IST2021-09-07T07:54:09+5:302021-09-07T08:02:27+5:30
उत्तर प्रदेश में बलात्कार के अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है

फोटो- सोशल मीडिया
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर अपने गांव की ही एक किशोरी से पिछले एक वर्ष से लगातार कथित रूप से बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को थाने में तहरीर दी कि उसी के गांव का रहने वाला नकुल शाह (19) शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से उससे लगातार बलात्कार कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
पुलिस उपनिरीक्षक अजय यादव ने रविवार को बताया कि किशोरी की शिकायत पर कल भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नकुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि किशोरी को आज चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने आरोपी नकुल शाह को गिरफ्तार कर लिया है।
बलिया में युवती के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
बलिया जिले की ही दूसरी घटना में गड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीया एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा पिछले तीन वर्ष से कथित रूप से लगातार बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीया युवती ने रविवार को गड़वार थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला उसका नजदीकी रिश्तेदार (22) शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्ष से उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा है तथा अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को आज थाना क्षेत्र के चोगड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
बलात्कार में विफल रहने पर महिला की हत्या
कानपुर देहात के शिवली इलाके में कथित तौर पर बलात्कार में विफल रहने पर 21 वर्षीय एक विवाहित महिला की उसके चचेरे भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि महिला अपने चचेरे भाई मंगल के घर गई थी और शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया ।
एसपी ने बताया कि महिला के शव के निचले हिस्से में कोई कपड़े नहीं पाये गये हैं, ऐसी आशंका हैं कि उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया हैं । एसपी ने कहा, "हमने फोरेंसिक साक्ष्य का पता लगाने के लिए उसके कपड़े फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिए हैं।"
पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी मंगल (35) को गिरफ्तार कर लिया हैं और पीड़िता के भाई की शिकायत पर मंगल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पड़ोस में रहने वाली बच्ची से बलात्कार के आरोप में नाबालिग पकड़ाया
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक नाबालिग को पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम 11 साल का एक लड़का पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय लड़की के घर में जबरन घुस गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है। लड़की की चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)