'ट्रंप क्या भगवान राम जो 70 लाख लोग खड़े रहेंगे', कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी का मोदी सरकार पर हमला

By स्वाति सिंह | Published: February 19, 2020 03:02 PM2020-02-19T15:02:55+5:302020-02-19T15:02:55+5:30

कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में 70 लाख भारतीयों के जुटने के दावे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे?

Cpngress MP Adhir Ranjan questions Modi govt for making 7 million people stand for US President Donald trump | 'ट्रंप क्या भगवान राम जो 70 लाख लोग खड़े रहेंगे', कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी का मोदी सरकार पर हमला

अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए?

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं।कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में 70 लाख भारतीयों के जुटने के दावे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं। यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। ट्रंप के इस दौरे से पहले ही सियासी गलियारे में हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में 70 लाख भारतीयों के जुटने के दावे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे? बता दें कि ट्रंप ने भारत दौरे को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे।

अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए? ट्रंप क्या भगवान राम हैं? वह बस अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। फिर उनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है? हम हिंदुस्तान के लोग उनकी पूजा करने के लिए खडे़ नहीं होंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सिर्फ अपने फायदे के लिए भारत आर रहे हैं। ट्रंप आ रहे हैं लेकिन वह ट्रेड डील नहीं करना चाहते हैं। वह अमेरिकी उद्योगों के लिए संरक्षण बरकरार रखना चाहते हैं। मतलब वह अमेरिका के बाजार में हमें जाने नहीं देना चाहते हैं। वह ऐलान कर रहे हैं कि भारत विकसित हो गया है।'

बता दें कि ट्रंप ने कहा कि वह समझौते को बाद के लिये बचाकर रख रहे हैं। उन्होंने यहां ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं। लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीद है, ट्रंप ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं। हम यह समझौता करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं।’’ भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं। हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। 

Web Title: Cpngress MP Adhir Ranjan questions Modi govt for making 7 million people stand for US President Donald trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे