CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने इमरजेंसी से की CAA की तुलना, कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: January 28, 2020 10:49 AM2020-01-28T10:49:39+5:302020-01-28T10:50:08+5:30

वामदलों ने सीएए और एनआरसी का देशव्यापी विरोध करते हुये विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है। इसी बीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना इमरजेंसी से की है।

CPM general secretary Sitaram Yechury compared CAA with emergency | CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने इमरजेंसी से की CAA की तुलना, कही ये बात

वामदलों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है।

Highlightsसीताराम येचुरी ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना इमर्जेंसी से की है।येचुरी ने सीएए को लेकर सोमवार देर रात कई ट्वीट किए।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना इमरजेंसी से की है। येचुरी ने सीएए को लेकर सोमवार देर रात कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा 'यह तर्क देने वालों के लिए कि सीएए पर सवाल नहीं उठाया जा सकता क्योंकि संसद ने इसे पारित कर दिया है। लेकिन हमें ये भी याद रखना चाहिए कि इमरजेंसी भी संसद द्वारा पारित किया गया था। हम लड़ें और लोकतंत्र की स्थापना की। इस विरोध में मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी के लोग भी शामिल हुए थे। क्या वे उस समय गलत थे?'  उन्होंने आगे लिखा 'सरकार को लोगों की आवाज सुननी चाहिए और सीएए-एनआरसी और एनपीआर को वापस लेना चाहिए।'

इससे पहले भी येचुरी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का हिस्सा बताते हुये लोगों से एनपीआर और एनआरसी के जवाब नहीं देकर इसका विरोध करने की अपील की है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम सब आजाद भारत के सिपाही हैं, भारत के संविधान को बचाना है।' उन्होंने सरकार से सीएए वापस लेने की मांग करते हुये कहा 'सीएए वापस लो, एनपीआर में जवाब नहीं देंगे, एनआरसी में कागज नहीं दिखायेंगे।'

उल्लेखनीय है कि वामदलों ने सीएए और एनआरसी का देशव्यापी विरोध करते हुये विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है। येचुरी सहित वामदलों के अन्य वरिष्ठ नेता सीएए के विरोध में एक महीने तक विभिन्न शहरों में आयोजित रैलियों में शिरकत कर लोगों से एनपीआर और एनआरसी में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे हैं। 


 

Web Title: CPM general secretary Sitaram Yechury compared CAA with emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे