सबरीमाला विवाद: CPIM के नेता ने दिया विवादित बयान, कहा-तालिबानी आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहा है RSS

By स्वाति सिंह | Published: November 21, 2018 11:12 AM2018-11-21T11:12:34+5:302018-11-21T11:12:34+5:30

SabriMala Temple Disputes Updates: सबरीमला में रविवार को 'नाम जापम' (भगवान अयप्पा का नाम जाप) करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं के प्रदर्शन करने के मद्देनजर मंत्री यहां पहुंचे थे।दो महीने तक चलने वाली तीर्थयात्रा के दूसरे दिन 'सन्निधानम' के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया, जिस दौरान 68 लोगों को हिरासत में लिया गया।

CPIM Politburo member S Ramachandran Pillai compare bjp to Taliban and Khalistan terrorists | सबरीमाला विवाद: CPIM के नेता ने दिया विवादित बयान, कहा-तालिबानी आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहा है RSS

सबरीमाला विवाद: CPIM के नेता ने दिया विवादित बयान, कहा-तालिबानी आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहा है RSS

सीपीआइएम पॉलिटब्यूरो सदस्य एस रामाचंद्रन पिल्लाई ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर एक विवादित बयान दिया है। रामाचंद्रन पिल्लाई ने आरएसएस की तुलना तालिबान और खालिस्तान आतंकवादियों से की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा 'वे (आरएसएस कार्यकर्ता) तालीबानी और खालिस्तानी आतंकियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। आखिर क्यों वह लोग सबरीमाला मंदिर में समस्याएं पैदा करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?' उन्होंने आगे कहा 'सबरीमाला मंदिर में सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से होने देना चाहिए, पर वो एसा नहीं कर रहे हैं।'


बता दें कि सबरीमला में रविवार को 'नाम जापम' (भगवान अयप्पा का नाम जाप) करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं के प्रदर्शन करने के मद्देनजर मंत्री यहां पहुंचे थे। दो महीने तक चलने वाली तीर्थयात्रा के दूसरे दिन 'सन्निधानम' के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया, जिस दौरान 68 लोगों को हिरासत में लिया गया। सबरीमला मंदिर में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली थी।

इसके बाद बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आवास पर भी प्रदर्शन किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने गिरफ्तारी को 'क्रूर' करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी मामले में न्यायिक जांच चाहती है।
 

English summary :
CPIM Politburo member S. Ramachandran Pillai gave a controversial statement on Wednesday about the RSS. Ramachandran Pillai compares RSS to Taliban and Khalistan militants.


Web Title: CPIM Politburo member S Ramachandran Pillai compare bjp to Taliban and Khalistan terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे