‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव’ पर भाकपा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया

By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:39 IST2021-07-17T22:39:33+5:302021-07-17T22:39:33+5:30

CPI writes to Finance Minister on 'Proposal for Privatization of Nationalized Banks' | ‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव’ पर भाकपा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया

‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव’ पर भाकपा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया

नयी दिल्ली, 17 जुलाई भाकपा महासचिव डी राजा ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कई राष्ट्रीयकृत बैंकों का कथित तौर पर निजीकरण करने संबंधी प्रस्ताव का विरोध किया।

पत्र में राजा ने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार ने दो राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण करने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी बैंक का निजीकरण हमारी अर्थव्यवस्था और जनता के हित में नहीं है, इसलिए हम इसको लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हैं।’’

राजा के मुताबिक, कई निजी बैंकों की विफलता एक प्रमुख कारण था, जिसकी वजह से उनका राष्ट्रीयकरण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI writes to Finance Minister on 'Proposal for Privatization of Nationalized Banks'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे