CPI Vidhayak Viral Video: बिहार में भाकपा के विधायक सूर्यकांत पासवान का एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए एक वीडियो वायरल होने से भाकपा के दामन पर दाग लग गया है। सूर्यकांत पासवान बिहार के बेगूसराय जिले की बखरी विधानसभा सीट से भाकपा के टिकट पर विधायक हैं। सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ उनका कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वायरल हुए दो अलग-अलग वीडियो फेसबुक पर सामने आए हैं, जिनमें विधायक एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद विधायक सूर्यकांत पासवान ने एक प्रेस वार्ता कर खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश रची गई है।
सूर्यकांत पासवान ने आरोप लगाया कि उन्होंने हाल ही में बखरी डीएसपी और शराब माफियाओं की मिलीभगत को लेकर डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ उनकी लगातार कार्रवाई और अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण, प्रतिशोध में यह वीडियो फैलाया गया है।
सूर्यकांत पासवान ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर डीजीपी ने बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी को मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा पर नहीं, बल्कि उन जनप्रतिनिधियों पर है जो सच्चाई के लिए लड़ते हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सियासी गलियारे में विधायक जी के रंगमिजाजी होने की चर्चाएं चलने लगी हैं।