Ramon Magsaysay Award: माकपा नेता और केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने मैगसायसाय पुरस्कार लेने से इनकार किया, जानें क्या है कारण

By भाषा | Published: September 4, 2022 04:26 PM2022-09-04T16:26:00+5:302022-09-04T16:29:18+5:30

Ramon Magsaysay Award: माकपा की केंद्रीय समिति की सदस्य केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने राष्ट्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा करने के बाद यह फैसला किया।

CPI-M Senior leader and former Kerala Health Minister KK Shailaja refused accept Ramon Magsaysay Award late Philippine president known alleged brutality communists | Ramon Magsaysay Award: माकपा नेता और केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने मैगसायसाय पुरस्कार लेने से इनकार किया, जानें क्या है कारण

केरल में एलडीएफ सरकार और स्वास्थ्य विभाग का सामूहिक प्रयास है। (file photo)

Highlightsमाकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह पुरस्कार रैमन मैगसायसाय के नाम पर है।फिलीपीन में कम्युनिस्टों को कथित तौर पर कुचलने का इतिहास रहा है। केरल में एलडीएफ सरकार और स्वास्थ्य विभाग का सामूहिक प्रयास है।

तिरुवनंतपुरमः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता और केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रैमन मैगसायसाय पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है,क्योंकि फिलीपीन के दिवंगत राष्ट्रपति कम्युनिस्टों के खिलाफ कथित क्रूरता के लिए जाने जाते थे।

माकपा की केंद्रीय समिति की सदस्य शैलजा ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा करने के बाद यह फैसला किया। शैलजा ने केरल में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस पुरस्कार को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर इसे प्राप्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

वहीं, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह पुरस्कार रैमन मैगसायसाय के नाम पर है, जिनका फिलीपीन में कम्युनिस्टों को कथित तौर पर कुचलने का इतिहास रहा है। केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें उस काम के लिए पुरस्कार देने के लिए विचार किया गया, जो वास्तव में सामूहिक प्रयास था और उनके द्वारा इसे (पुरस्कार) व्यक्तिगत तौर पर प्राप्त करना सही नहीं है।

रविवार को कुछ मीडिया संस्थानों ने खबर दी कि शैलजा ने पार्टी के साथ विचार-विमर्श के बाद पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है। शैलजा ने कहा, ‘‘शायद गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) कम्युनिस्ट विचारधारा के पक्ष में नहीं हों। इसलिए यह सही नहीं था कि मैं इसे एक व्यक्ति के रूप में प्राप्त करती क्योंकि मुझे यह उस चीज के लिए मिल रहा था, जो वास्तव में एक सामूहिक प्रयास था। इसलिए, मैंने पुरस्कार स्वीकार नहीं करने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें धन्यवाद दिया और विनम्रतापूर्वक यह कहते हुए पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया कि मुझे इसे व्यक्तिगत रूप से प्राप्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’’ येचुरी ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि यह पुरस्कार केरल में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों के प्रबंधन के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह केरल में एलडीएफ सरकार और स्वास्थ्य विभाग का सामूहिक प्रयास है। इसलिए, यह कोई व्यक्तिगत प्रयास नहीं है।’’ 

Web Title: CPI-M Senior leader and former Kerala Health Minister KK Shailaja refused accept Ramon Magsaysay Award late Philippine president known alleged brutality communists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे