बिहारः भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्कॉर्पियो में डीजल की जगह भर दिया पानी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2021 20:07 IST2021-09-08T20:06:20+5:302021-09-08T20:07:31+5:30

भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सोमवार को सिकटा से पटना आ रहे थे.  पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

CPI-M MLA Virendra Prasad Gupta Scorpio filled instead of diesel in Water fraud case filed Bihar | बिहारः भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्कॉर्पियो में डीजल की जगह भर दिया पानी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मामले की जांच की जा रही है.

Highlightsघटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है. गाड़ी से पूरा डीजल निकलवाया तो पूरा पानी ही था.पेट्रोल पंप के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.

पटनाः बिहार में एक पेट्रोल पंप के द्वारा हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. इसमें पेट्रोल पंप के द्वारा एक विधायक की गाड़ी में डीजल के बदले पानी भरने का आरोप लगा है.

मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि विधायक ने पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. अब मामले की जांच की जा रही है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटा से भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सोमवार को सिकटा से पटना आ रहे थे.

विधायक ने बताया कि मेहसी के बथना गांव के निकट पेट्रोल पंप पर उन्होंने स्कॉर्पियो में 51 लीटर डीजल भरवाया. अभी आधा किलोमीटर ही चले थे कि गाडी बंद हो गई. उन्होंने फोन कर गाडी मेकेनिक को बुलाया, मैकेनिक ने गाडी का इंजन देखा तो वह ठीक था. जब डीजल निकाल कर देखा तो वह पानी था. मैकेनिक ने इसकी जानकारी उनको दी.

इसके बाद उन्होंने गाड़ी से पूरा डीजल निकलवाया तो पूरा पानी ही था. इस घटना के बाद उन्होंने मेहसी थाने में पेट्रोल पंप के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर जांच के साथ इसकी सूचना पेट्रोलियम विभाग को दी है. जांच के लिए पेट्रोलियम विभाग के इंजीनियर पेट्रोल पंप पर पहुंच कर टंकी से सैंपल निकाल कर जांच के लिए ले गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Web Title: CPI-M MLA Virendra Prasad Gupta Scorpio filled instead of diesel in Water fraud case filed Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे