COVID19: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- संपर्क में आएं सभी कराएं टेस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 2, 2020 09:58 PM2020-10-02T21:58:14+5:302020-10-02T21:58:14+5:30

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

COVID19 UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya has tested positive | COVID19: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- संपर्क में आएं सभी कराएं टेस्ट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (file photo)

Highlightsकोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वयी कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आरपीएन सिंह कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दोनों नेताओं ने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक कर लेने और जरूरी सावधानी बरतने की अपील भी की है।

पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें ।’’ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी सिंह ने कहा, ‘‘हाल ही में झारखंड से लौटने के बाद मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे सभी जरूरी चिकित्सकीय कदम उठाएं।’’

Web Title: COVID19 UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya has tested positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे